कोलकाता: उत्तर 24 परगना के नैहाटी के देवके पटाखा कारखाने में विस्फोट की घटना से जुड़े मुन्ना साह को गिरफ्तार किया गया. मुन्ना इस दल का मास्टरमाइंड था. मध्य प्रदेश से सड़क पद के द्वारा पटाखा कारखाना के गली तक विस्फोट पदार्थों का सप्लाई करता था मुन्ना. बीजपुर से पुलिस ने मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है. जब पुलिस ने पटाखा कारखाने के मालिक नूर हुसैन को गिरफ्तार किया तब उससे पूछताछ के दौरान मुन्ना सा का नाम सामने आता है. इसके बाद पुलिस ने मुन्ना साहू के फोन को ट्रेस करके उसको गिरफ्तार किया. नैहाटी पुलिस थाना में लाकर उससे पुलिस ने पूछताछ शुरू किया. आज पुलिस के तरफ से आवेदन जारी कर उसे बैरकपुर अदालत में ले जाया गया.