मकर संक्रांति के दिन क्या-क्या करना उचित होता है एवं क्या उचित नहीं है

6

मकर संक्रांति के दिन क्या-क्या करना उचित होता है एवं क्या उचित नहीं है

बुधवार को पास संक्रांति या कहे तो मकर संक्रांति है. और इस दिन में कुछ विशेष नियम है जिसे सभी को मानना पड़ता है जैसे इस दिन घर के रसोई घर को साफ सुथरा रखना चाहिए एवं सूर्य देव की विशेषकर पूजा करनी चाहिए. जिन के आशीर्वाद से हमारे सारे रोग बाधा दूर हो जाते हैं इसलिए इस दिन में सभी लोग साफ-सुथरा रहते हैं. सच्चाई यही है कि अपने जीवन में स्वस्थ व निरोग रहने के लिए इस दिन इन सभी नियमों का पालन करना पड़ता है. इसके बावजूद एक विशेष बात यह भी है कि अगर इस दिन आपके घर कोई भी भि भिक्षुक भिक्षा लेने आता है तो उन्हें खाली हाथ नहीं लौट आना चाहिए. इस दिन अन्न दान करने से ही घर में अन्न का भंडार भरा रहता है घर परिवार में सुख व समृद्धि का आगमन होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

nineteen + 18 =