कमरहट्टी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने पहुंचे क्रिकेटर इरफान पठान

10

कमरहट्टी सोसाइटी एंड  देशप्रेमी क्लब समिति के तरफ से कमरहट्टी के छाईगादा मैदान में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में उपस्थित थे भारतीय दल के विशिष्ट क्रिकेटर इरफान पठान राज्य परिवहन मंत्री मदन मित्रा व बैरकपुर पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा एवं कई अन्य विशेष अधिकारी भी उपस्थित थे. संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भारतीय दल के क्रिकेटर इरफान पठान कहते हैं कि आस्ट्रेलिया के साथ आज एक चैलेंज भरम मैच था फिर भी हम लोग उनसे ज्यादा शक्तिशाली है इस खेल में दर्शकों को काफी रुचि होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four + nineteen =